नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। बुधवार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी Wazirabad Water Treatment Plant का औचक निरीक्षण करने पहुंची। यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा दिल्ली के लोगों से इस हद तक नफरत करती है कि वे अपनी सरकारों को दिल्ली के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
पढ़ें :- गलत पानी के बिल को भरने की जरूरत नहीं, चुनाव बाद उसे माफ़ कर दिया जाएगा...केजरीवाल का एक और बड़ा वादा
मीडिया से बातचीत करते हुए आतिशी ने कहा, दिल्ली के प्रदूषण के पीछे एकमात्र कारण BJP की घटिया राजनीति है। यमुना में प्रदूषण इसलिए है क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश जानबूझकर Industrial Untreated Waste छोड़ रहे हैं। यही हाल वायु प्रदूषण का है। 2021-2023 के बीच पंजाब ने पराली जलाने की घटनाओं को आधा कर दिया, दूसरी ओर हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में 23 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
मुख्यमंत्री आतिशी जी ने Wazirabad Water Treatment Plant का औचक निरीक्षण किया
"दिल्ली के प्रदूषण के पीछे एकमात्र कारण BJP की घटिया राजनीति है। यमुना में प्रदूषण इसलिए है क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश जानबूझकर Industrial Untreated Waste छोड़ रहे हैं।
यही हाल वायु प्रदूषण का… pic.twitter.com/rrlPfuAODv
पढ़ें :- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की खुली चुनौती , बोले- डरपोक लोग देते हैं इस्तीफा, हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त कर दें सीएम
— AAP (@AamAadmiParty) October 23, 2024
उन्होंने आगे कहा, भाजपा दिल्ली के लोगों से इस हद तक नफरत करती है कि वे अपनी सरकारों को दिल्ली के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि वे AAP से नफरत करें लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों से नफ़रत नहीं करनी चाहिए।