Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत में वैक्सीन बनाने की गति में आएगी तेजी, ये कंपनी करेगी 12 मिलियन डोज का प्रोडक्शन

भारत में वैक्सीन बनाने की गति में आएगी तेजी, ये कंपनी करेगी 12 मिलियन डोज का प्रोडक्शन

By अनूप कुमार 
Updated Date

नर्द दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के प्रभाव से सभी राज्य जूझ रहे है। कई राज्यों की सरकारों ने जनता को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए नाइट कर्फ्यू, और तरह तरह की पाबंदियों का ऐलान किया है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने जुलाई तक स्वदेशी को वैक्सीन का उत्पादन दोगुना से भी ज्यादा यानी 5 मिलियन से 12 मिलियन तक करने को तैयार है जिससे कोविड की दूसरी लहर के बीच भारत के वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा मिल सके।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कंपनी को बेंगलुरु में वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने के लिए टेस्ट लाइसेंस मिल गया है। वहीं केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला को फाइनल अप्रूवल के लिए भेजे जाने से पहले हैदराबाद में ही वैक्सीन से संबंधित सभी जरूरी चीजें मुहैया करा दी जाएगी।

वैक्सीन की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए भारत बायोटेक अन्य कंपनियों के साथ भी टाई-अप कर सकता है।

Advertisement