Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठे पंडाल, कृष्ण-राधा संवाद और गणेश स्तुति जैसे प्रसंगों से मंत्रमुग्ध हुए भक्त

गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठे पंडाल, कृष्ण-राधा संवाद और गणेश स्तुति जैसे प्रसंगों से मंत्रमुग्ध हुए भक्त

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में चारो तरफ इन दिनों गणपत्ति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है। गणपति उत्सव को लेकर पंडालों में देर रात तक भक्तों का तांता लगा रह रहा है। वहीं रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों का मन मोह रहे हैं। भक्त भी गणपति के दर्शन कर मनोकामनाएं मांग रहे हैं। इंदिरानगर के बी ब्लॉक दुर्गा मंदिर के पास श्री छत्रपति शिवाजी मण्डल द्वारा नव दिवसीय गणेशोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।

पढ़ें :- कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

यहां पर बीती रात कई सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें झांकी की शानदार प्रस्तुति दी गयी। कृष्ण-राधा संवाद, गणेश स्तुति जैसे प्रसंगों से भक्त मंत्रमुग्ध रह गए। आज इसी क्रम मे भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक धीरज व अनुष्का द्वारा प्यारे भजनों से गणेश जी को मनाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक बाल किशन महारनूर ने बताया कि सभी भक्तों की मनौत्तियो को पूरा करने का कार्य गणेश जी द्वारा ही किया जाता हैं।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
Advertisement