Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाची के पैरेंट्स पसंदीदा स्कूल में दाखिले के लिए 3 महीने से लगा रहे थे गुहार, सीएम योगी से मुलाकात के बाद तीन घंटे में मिला एडमिशन

वाची के पैरेंट्स पसंदीदा स्कूल में दाखिले के लिए 3 महीने से लगा रहे थे गुहार, सीएम योगी से मुलाकात के बाद तीन घंटे में मिला एडमिशन

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुरादाबाद। यूपी की राजधानी लखनऊ में जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच वहां पर मौजूद एक कुर्सी पर एक नन्ही बच्ची बैठी थी। सीएम योगी (CM Yogi) को लगा कि वह अपनी परिजनों के साथ आई होगी, लेकिन वह बच्ची खुद अपनी समस्या को लेकर सीएम से गुहार लगाने आई थी। वह अपने शहर के एक निजी स्कूल में एडमिशन की अपील करने आई थी। सीएम योगी (CM Yogi) ने उसकी समस्या को सुना। उसे चॉकलेट एवं बिस्किट दिए और उसकी समस्या का समाधान कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो को देख हर कोई सीएम योगी (CM Yogi) के इस गुड वर्क की चर्चा कर रहा है।

पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन

जानें योगी ने बच्ची से क्‍या बात की थी?

सीएम योगी (CM Yogi) से मिलने आई बच्ची का नाम वाची है। वह यूपी के मुरादाबाद जनपद के रामगंगा विहार की रहने वाली है। मुस्कुराते हुए योगी ने वाची से पूछा कि क्या स्कूल नहीं जाना चाहती हो? इस पर बच्ची बोली- नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो। मुख्यमंत्री ने मुस्कुरा कर पूछा, किस क्लास में? इस पर उसने स्कूल का नाम बताया। उसके बाद तुरंत सीएम ने पीछे खड़े प्रमुख सचिव संजय प्रसाद (Principal Secretary Sanjay Prasad) को बच्ची का प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हाल में कराओ। फिर 3 घंटे के अंदर-अंदर बच्ची का एडमिशन उसके पसंदीदा स्कूल में हो गया है।

3 घंटे में हो गया एडमिशन, परिजन गदगद

बच्ची के पिता अमित और मां ने बताया कि हम अपनी बेटी वाची के एडमिशन के लिए 3 महीने से गुहार लगा रहे थे, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। हमारी सीट अलॉट हो गई थी, लेकिन एडमिशन के लिए हम दर-दर भटक रहे थे। फिर हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  से मिलना उचित समझा और जब योगी जी से हम मिले तो उन्होंने 3 घंटे के अंदर-अंदर हमारी ब‍िटिया का एडमिशन करा दिया। अब हमें बहुत खुशी है और हमारी बच्ची का अब भविष्य पढ़ाई लिखाई कर उज्जवल बनेगा। हम सीएम योगी का भी धन्यवाद करते हैं।

पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...

वाची ने बताया कि मुझे अपना एडमिशन सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल (CL Gupta World School) में कराना था, जिसको लेकर मैं योगी जी से मिली थी। जिस पर योगी जी ने मुझसे कहा कि मैं आपका एडमिशन करा दूंगा। फिर योगी जी ने मुझे चाय भी पिलाई, बिस्किट भी खिलाएं और चॉकलेट भी दी। अब मेरा एडमिशन हो गया है। मैं बहुत खुश हूं। अब मन लगाकर पढ़ाई करुंगी।

Advertisement