Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Threading Pain Relief: रक्षाबंधन के मौके पर थ्रेडिंग बनवाने जा रही हैं पार्लर तो जरुर फॉलो करें ये ट्रिक नहीं होगा जरा भी दर्द

Threading Pain Relief: रक्षाबंधन के मौके पर थ्रेडिंग बनवाने जा रही हैं पार्लर तो जरुर फॉलो करें ये ट्रिक नहीं होगा जरा भी दर्द

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Threading Pain Relief: रक्षाबंधन के अब बस कुछ ही दिन बचे है। दो दिन पहले ही पार्लर जाकर कई महिलाएं थ्रेडिंग, फेशियल या फिर क्लीनअप कराने जरुर जाती है। ताकि त्यौहार के दिन उनका चेहरा खिला खिला दिखें। ऐसे में अगर अब भी उन महिलाओं या लड़कियों में से हैं जो थ्रेडिंग में होने वाले दर्द से परेशान हो जाती है।

पढ़ें :- सिंपल साड़ी और सूट को दें इन लैंस से दें हैवी और स्टाइलिश लुक

तो आज हम आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप इस दर्द से कुछ राहत पा सकती है। लड़कियां हर बार अलग अलग पार्लर में जाकर थ्रेडिंग बनवाती है। इससे अलग अलग लोग आइब्रो पर एक्सपेरिटमेंट करते है।

जिससे त्वचा पर अधिक जलन होती है। अगर आप चाहती है कि थ्रेडिंग बनवाने में दर्द न हो तो हमेशा एक ही जगह आईब्रो बनवाने जाएं। इसके अलावा अगर थ्रेडिंग कराने के बाद आईब्रो वाले एरिया में दर्द हो रही हो तो वहां बर्फ से मसाज करें।

इससे दर्द में आराम मिलेगी। थ्रेडिंग कराने से पहले पाउडर जरुर लगाएं। पाउडर लगाने से त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी और बाल आसानी से निकलेंगे। इस तरह से आपको थ्रेडिंग कराते समय अधिक दर्द नहीं होगा।

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

थ्रेडिंग कराने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करें। एलोवेरा जेल से जलन कम होगी और रेडनेस दूर होगी। इसके अलावा थ्रेडिंग के बाद अगर आपको स्किन पर दानें और जलन की दिक्कत होती है तो खीरा लेकर दो से तीन मिनट के लिए आईब्रो पर रगड़े। धीरे धीरे दर्द ठीक हो जाएगा।

Advertisement