स्मार्टफोन जो की आज के टाइम में हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हिस्सा ही नहीं बल्कि इसमें लोगों कि जान बसी रहती है। स्मार्टफोन अब केवल बात और चैट तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें हमारी पर्सनल चीज़ें होती हैं, जैसे कि फोटोज, वीडयोज, बैंकिंग डिटेल्स, डॉक्युमेंट्स समेत कई ऐसी चीज़ें होती हैं।
पढ़ें :- Realme Narzo New Series : आ रहा Realme Narzo का नया सीरीज , प्रीमियम कैमरा डिजाइन मचाएगा धूम
आपके पर्सनल डिटेल्स कोई और न देख सकें इसीलिए आप अपने फोन में पासवर्ड यूज़ करते हैं। लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई आप के पासवर्ड को खोलकर कोई आपके पर्सनल डिटेल्स को देख रहा है? कोई बात नहीं अगर ऐसा भी कोई कर रहा है तो आप बेफिक्र रहिए क्यूंकि आज हम आपको एक सीक्रेट कोड बताएंगे जिसपर कॉल करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपके फोन का कौन सा डिटेल्स देखा गया है।
सीक्रेट कोड से चेक करें डिटेल्स
आपके फोन में एक ऐसा कोड जो कि आपके फोन कि हिस्ट्री खोलकर रख देता हैं। मतलब कि ये बताता है कि आपके फोन में कौन सा एप कितनी देर यूज हुआ है। ये कोड है ##4636## और कभी कभी किसी फोन में ये ##4636## नंबर डायल करने होते हैं।
जानिए कैसे करें कोड का उपयोग
फोन के नंबर वाले पेज पर जाकर इस नंबर को टाइप करे। आपके टाइप करते ही एक सेटिंग पेज खुलकर आयेगा। सामने तीन ऑप्शन शो होगा इसमें Phone Information, यूसेज स्टैटिस्टिक्स और WiFi Information शो होगी।
यहां आपको Usage Statistics वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Usage Statistics में आपको एक लंबी लिस्ट दिखेगी जिसमें ये दिखेगा कि आपके फोन में कौन कौन एप कितनी देर यूज हुआ है। क्या क्या आपके फोन में देखा गया है।
पढ़ें :- OnePlus 13R sale discount : वनप्लस 13आर हुआ सस्ता , जानें सेल में कितना मिल रहा डिस्काउंट
जानिए ये ट्रिक किन किन फोन में काम करता है
ये ट्रिक मोस्टली Android फोन में काम करता है जैसे कि Samsung, Xiaomi, Realme, Vivo, Oppo, Motorola अगर हम i phone की बात करें तो उसमें ये ट्रिक नही चलती है। कुछ Android फोन हैं जो कि नए वर्जन के हैं उसमें भी इस सेटिंग को ब्लॉक किया रहता है।
रिपोर्ट-आकांक्षा उपाध्याय