IPS Y Puran Kumar suicide case: हरियाणा के एडीजीपी और IPS वाई पूरन कुमार के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। नौ दिन बाद उनके परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए हैं। चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में बुधवार सुबह दिवंगत आईपीएस के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद शाम को करीब 4:00 बजे अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है।
पढ़ें :- Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा, OP सिंह नए कार्यवाहक DGP
दरअसल, आठ दिन से IPS वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए गतिरोध चल रहा था। पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कौर और उनकी दोनों बेटियां आरोपियों में शामिल डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अड़े हुए थे। पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में इन दोनों समेत नौ वरिष्ठ अधिकारियों पर अपने इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
वाई पूरन कुमार की पत्नी, आईएएस अमनीत पी. कुमार ने एक बयान में कहा, “यूटी पुलिस द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी और निष्पक्ष जाँच करने के आश्वासन और हरियाणा सरकार द्वारा कानून के अनुसार दोषी अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए, मैंने आईपीएस वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी है। समय पर पोस्टमार्टम के साक्ष्य महत्व को ध्यान में रखते हुए और न्याय के व्यापक हित में, मैं इसे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, एक मजिस्ट्रेट की देखरेख में, एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ की उपस्थिति में, गठित डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा, और पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के साथ किए जाने पर सहमत हूँ।”
डीजीपी शत्रुजीत कपूर को नायब सिंह सैनी की सरकार की ओर से छुट्टी पर भेजने के बाद इस मामले में गठित 31 सदस्यीय कमेटी संतुष्ट हो गई थी। कमेटी ने इस कदम को सही बताया है और अपील की है कि इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही सभी संस्थाएं शांति और संयम के साथ अपना संघर्ष जारी रखें।
कमेटी ने बुधवार को चंडीगढ़ के होटल माउंट व्यू से पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया (Governor Gulabchand Kataria) के निवास तक एक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाने का ऐलान किया है। जिसके बाद राज्यपाल को IPS वाई पूरन कुमार और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।