LPG Gas Cylinder: आम आदमी की कमर तोड़ने के लिए महंगाई रूप बादल-बादल कर सामने आती जा रही है। दरअसल, अब घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic gas cylinder) की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ। 1 सितंबर से बिना सब्सिडी (subsidy)वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic gas cylinder) की कीमत में सरकार ने 25 रुपए का इजाफा कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमत में 75 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
पढ़ें :- मणिपुर में हालात फिर बेकाबू : सीएम के दामाद और मंत्रियों के घरों को बनाया निशाना; कई जिलों में कर्फ़्यू और इंटरनेट बंद
आपको बता दें, पहले पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया गया था। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी (non subsidized) वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का दाम बढ़कर 884.50 रुपए हो गया है।