Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: दिल्ली से शुरू हुई Saiyara वाली बीमारी अब बिहार भी पहुंच गई, जख्मी आशिक का वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: दिल्ली से शुरू हुई Saiyara वाली बीमारी अब बिहार भी पहुंच गई, जख्मी आशिक का वीडियो हुआ वायरल

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सैयारा फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों के लोगों के दिमाग पर चढ़ी हुई है। सोशल मीडिया  पर अभी सिर्फ और सिर्फ एक ही तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं जो कि  सैयारा देखने वालों के हैं। इस वीडियो में न जानें ऐसा क्या है जो इसे देखकर लोगों का दुख, दर्द, तकलीफ, यादें सब कुछ ताजी हो जा रही हैं और लोग फिर ऐसी हरकत कर रहे हैं जैसे इनका ब्रेकअप हो गया है। अब तक दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के तो वीडियो वायरल हो ही रहे थे मगर अब यह बीमारी बिहार भी पहुंच गई है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

 जख्मी आशिक का वीडियो हुआ वायरल

जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दिख रहा है।  फिल्म में एक गाना चल रहा है और उसे सुनकर एक शख्स का दुख-दर्द सब ताजा हो गया। वो अपनी सीट पर बैठा हुआ है और अपनी छाती पर हाथ मारता हुआ गाने के बोल दोहरा रहा है। वो ऐसी हरकत कर रहा है जैसे उसे अभी कुछ देर पहले ही उसकी गर्लफ्रेंड छोड़कर चली गई है जिससे वो दिलो-जान से प्यार करता था और अब वो उसके बिना नहीं रह पाएगा। वहीं दूसरे लड़के उसका वीडियो बना रहे हैं और मजे ले रहे हैं। लोगों की ऐसी हरकतों के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो देखा को एक्स प्लेटफॉर्म पर  पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ ही  कैप्शन दिया गया ‘दिल्ली से शुरू हुई Saiyara वाली बीमारी अब बिहार भी पहुंच।

यहाँ देखें दूसरा विडियो

 

पढ़ें :- Viral Video : रशियन लड़कियों को चाहिए इंडियन लड़का, पाकिस्तानी व्लॉगर ने पूछा था सवाल पाक, इंडिया और बांग्लादेश में चुनना पड़े तो किससे करोगी शादी?

ये देखना न भूलें 

 

 

Advertisement