सैयारा फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों के लोगों के दिमाग पर चढ़ी हुई है। सोशल मीडिया पर अभी सिर्फ और सिर्फ एक ही तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं जो कि सैयारा देखने वालों के हैं। इस वीडियो में न जानें ऐसा क्या है जो इसे देखकर लोगों का दुख, दर्द, तकलीफ, यादें सब कुछ ताजी हो जा रही हैं और लोग फिर ऐसी हरकत कर रहे हैं जैसे इनका ब्रेकअप हो गया है। अब तक दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के तो वीडियो वायरल हो ही रहे थे मगर अब यह बीमारी बिहार भी पहुंच गई है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।
पढ़ें :- Video-सेना के जज़्बे को सलाम,चलती ट्रेन में हवालदार का नायब सुबेदार पद पर मिला प्रमोशन,सेना का ध्येय जो करना है बस करना है
जख्मी आशिक का वीडियो हुआ वायरल
जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दिख रहा है। फिल्म में एक गाना चल रहा है और उसे सुनकर एक शख्स का दुख-दर्द सब ताजा हो गया। वो अपनी सीट पर बैठा हुआ है और अपनी छाती पर हाथ मारता हुआ गाने के बोल दोहरा रहा है। वो ऐसी हरकत कर रहा है जैसे उसे अभी कुछ देर पहले ही उसकी गर्लफ्रेंड छोड़कर चली गई है जिससे वो दिलो-जान से प्यार करता था और अब वो उसके बिना नहीं रह पाएगा। वहीं दूसरे लड़के उसका वीडियो बना रहे हैं और मजे ले रहे हैं। लोगों की ऐसी हरकतों के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
दिल्ली से शुरू हुई Saiyara वाली बीमारी अब बिहार भी पहुंच गई
pic.twitter.com/joL9JAFRm1 पढ़ें :- सऊदी अरब के सबसे उम्रदराज व्यक्ति नासिर बिन रादान अल-रशीद अल-वदाई का 142 वर्ष की आयु में निधन, देश में छाई शोक की लहर
— छपरा जिला
(@ChapraZila) July 21, 2025
इस वीडियो देखा को एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ ही कैप्शन दिया गया ‘दिल्ली से शुरू हुई Saiyara वाली बीमारी अब बिहार भी पहुंच।
यहाँ देखें दूसरा विडियो
पढ़ें :- Video-बिजनौर के नगीना में कुत्ता 36 घंटे से हनुमान जी की प्रतिमा की कर रहा है परिक्रमा, चमत्कारिक दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
फ़िल्म प्रमोशन के बहाने ज़ख़्मी आशिकों की बाढ़ आ गई है #Saiyaara
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) July 21, 2025
ये देखना न भूलें
Saiyara movie me aisa kya ho log behosh ho rahe hai
pic.twitter.com/b93MMUW089 पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
— Himanshu Singh (@HSingh1708) July 21, 2025