नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट (Perth Test) के पहले दिन के खेल में जहां लग रहा था कि बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल है। तो वहीं दूसरे दिन 23 नवंबर को भारत के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरी पारी में ऐसा रंग जमाया कि लगा ही नहीं कि यह वही पिच है, जहां भारतीय टीम 150 रनों पर लुढ़क गई थी। दिन का जब खेल खत्म हुआ तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शतक (90 नॉट आउट) के करीब थे। वहीं केएल राहुल (62 नॉट आउट) भी रंग जमा चुके थे। मैच के दूसरे दिन आज स्टम्प के समय भारतीय टीम (Team India) का स्कोर 172/0 है। कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
That's Stumps on Day 2 of the first #AUSvIND Test!
A mighty batting performance from #TeamIndia!
9⃣0⃣* for Yashasvi Jaiswal
6⃣2⃣* for KL RahulWe will be back tomorrow for Day 3 action!
पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली
Scorecard
https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/JA2APCmCjx — BCCI (@BCCI) November 23, 2024
भारत ने आज अपनी दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरी पारी के दौरान 20 साल बाद एक अनोखा इतिहास भी अपने नाम किया। दरअसल, राहुल और यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतकीय साझेदारी की। इससे पहले साल 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप की थी। वहीं दूसरे दिन पिच का मिजाज बदला-बदला दिखा। दूसरे दिन के खेल में केवल सिर्फ 3 विकेट गिरे। जो सभी ऑस्ट्रेलिया के थे।
Stat Alert
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
Since 2004, this is the first time that #TeamIndia openers have put up a 100-run stand in Australia.
Keep going, Yashasvi
Rahul.#AUSvIND | @ybj_19 | @klrahul pic.twitter.com/EXrPrUeskZ — BCCI (@BCCI) November 23, 2024
इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है : इरफान पठान
पिच के बदलते मिजाज से पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Former cricketer Irfan Pathan) भी हैरान दिखे। पिच के बदले हुए मिजाज पर तो इरफान पठान ने तंज भी कसा और एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इरफान ने की पिच की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है।’
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
Itna jaldi to meri wife ka mood bhi change nahi hota jitni jaldi ye pitch badli hai. pic.twitter.com/crzEw8VUVT
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 23, 2024
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 104 रनों पर समाप्त हुई। जिससे भारत को 46 रनों की बढ़त मिल गई। कुल मिलाकर पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम तेज गेंदबाजों के लिए पहले दो दिन स्वर्ग साबित हुआ, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में यहां गिरे सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। लेकिन जब भारतीय ओपनर्स ने दूसरे दिन बल्लेबाजी की तो ऐसा लगा ही नहीं कि पिच का मिजाज वही है, जो पहले दिन था।
पर्थ टेस्ट में अब तक क्या हुआ?
पर्थ के ऑप्टस में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। वहीं हर्षित राणा को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर मिचेल स्टार्क (26) रहे।