Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘The Signature’ Trailer released: Anupam Kher की 525वीं फिल्म ‘द सिग्नेचर’ का ट्रेलर रिलीज़, पोस्ट शेयर कर एक्टर बोले- कोई हॉस्पिटल में…

‘The Signature’ Trailer released: Anupam Kher की 525वीं फिल्म ‘द सिग्नेचर’ का ट्रेलर रिलीज़, पोस्ट शेयर कर एक्टर बोले- कोई हॉस्पिटल में…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘The Signature’ Trailer released : बॉलीवुड दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) अभिनीत ‘द सिग्नेचर’ का ट्रेलर रिलीज़ (‘The Signature’ Trailer released) हो गया है। यह फिल्म एक समर्पित पति की भावनात्मक परीक्षा को दर्शाती है, जिसे अनुपम खेर ने जीवन बदलने वाले संकट से जूझते हुए निभाया है।

पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट

केसी बोकाडिया और अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं। ‘द सिग्नेचर’ का प्रीमियर 4 अक्टूबर को ZEE5 पर होने वाला है, जो दर्शकों को प्यार, त्याग और लचीलेपन की एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करेगा।


अनुपम खेर ने अपने किरदार के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, “मेरे करियर में कुछ फ़िल्में ऐसी है जिन्होंने मुझे मेरे अंदर के actor को चैलेंज करके अपना सब कुछ देने का अवसर भी दिया और साथ में जीवन के कुछ पहलुओं का एहसास भी कराया। #TheSignature की कहानी कुछ ऐसे ही है। आपके जीवन में कभी भी अगर कोई हॉस्पिटल में जीवन से जूझ रहा हो और आप असहाय हो तो इस फ़िल्म की कहानी आपको जकझोर सकती है।,” फिल्म की टीम द्वारा साझा किए गए बयान के अनुसार।

Advertisement