Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में रशियन गर्ल और अघोरी बाबा के दिल में जली प्यार की चिंगारी, दोनों ने रचाई शादी, लव स्टोरी वायरल

महाकुंभ में रशियन गर्ल और अघोरी बाबा के दिल में जली प्यार की चिंगारी, दोनों ने रचाई शादी, लव स्टोरी वायरल

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में IIT बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के कैमरे का फोकस रहा। इसी बीच शादियों की भी खबरें सामने आईं। जहां ग्रीक लड़की और दिल्ली के लड़के की शादी चर्चा में रही तो वहीं, अब महाकुंभ (Maha Kumbh) में आई एक रशियन महिला (Russian Girl) को अघोरी बाबा (Aghori Baba) से प्यार हो गया और उन दोनों ने शादी रचा ली। दोनों की लव स्टोरी (Love Story) इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

अघोरी बाबा के प्यार में पागल होकर रचाई शादी

वीडियो में रशियन गर्ल (Russian Girl) ने बताया कि वह अघोरी बाबा (Aghori Baba) के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि भारत में ही बसने का फैसला और सनातन धर्म अपना लिया। अघोरी बाबा (Aghori Baba) से शादी की भी बात उस रशियन महिला ने कबूल की है। वीडियो में बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली एक लड़की जब महाकुंभ के मेले में प्रयागराज पहुंची, तब उसकी नजर इस अघोरी बाबा पर पड़ी और दोनों के बीच इश्क के फूल खिलने लगे। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने चटपट ब्याह भी कर लिया।

भगवान गणेश की भक्त है ये रशियन गर्ल

वीडियो में एक शख्स को लड़की का इंटरव्यू लेते हुए देखा जा सकता है। जिसमें वह उस रशियन गर्ल (Russian Girl)  से पूछता है कि क्या आपको हिंदू धर्म (Hinduism) अच्छा लगता है और आपको इस धर्म में क्या पसंद है। इस पर जवाब देते हुए वह लड़की बोलती है कि वह भगवान गणेश (Lord Ganesha) की भक्त है। वहीं, जब अघोरी बाबा से उस शख्स ने पूछा कि क्या वह उनकी तपस्या में भंग डालती हैं, तो बाबा शर्माते हुए मुस्कुराने लगे।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी

रशियन गर्ल के पूरे शरीर पर टैटू गुदे हुए हैं और पीठ पर उसने भगवान गणेश की एक टैटू भी बनवाई

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस रशियन गर्ल (Russian Girl) के पूरे शरीर पर टैटू गुदे हुए हैं और पीठ पर उसने भगवान गणेश की एक टैटू भी बनवाई है। साथ ही नीचे कुछ मंत्र भी उसने लिखवाए हैं। बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली यह लड़की महाकुंभ मेले में प्रयागराज आई थी और वह सनातन धर्म (Sanatan Dharma) से इस कदर प्रेरित हुई कि उसने भारत में ही रहने का मन बना लिया। अघोरी बाबा को वह लड़की अपना पति बताती है। फिलहाल सोशल मीडिया इस लड़की और अघोरी बाबा (Aghori Baba)  की यह लव स्टोरी (Love Story)  खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rue_xyz नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

Advertisement