Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल में तीन दिनों तक होगी बाबा धीरेन्द्र की कथा

नेपाल में तीन दिनों तक होगी बाबा धीरेन्द्र की कथा

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: बाबा बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री आगामी 19, 20 और 21 अगस्त को भारत-नेपाल की सीमा के नजदीक बुटवल-नरायनघट रूट पर स्थित सीजी इंडस्ट्रीयल पार्क शाश्वत धाम देवचूली 2 में हनुमंत कथा का श्रवण कराएंगे। इसको लेकर नेपाल में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

बताया जा रहा है कि बाबा के दिव्य दरबार में नेपाल के बड़े उद्योगपति, साधु-संत, राजनेताओं की भी अच्छी उपस्थिति रहेगी। दरबार में आयोजकों को 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। बाबा नेपाल के चौधरी ग्रुप के मेंबर वरुण चौधरी के बुलावे पर नेपाल पहुंच रहे हैं। चौधरी ग्रुप नेपाल के टॉप उद्योगपतियों की सूची में शुमार है।

Advertisement