Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संकट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता, कहा-हमें धैर्य और साहस के साथ काम लेना है

कोरोना संकट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता, कहा-हमें धैर्य और साहस के साथ काम लेना है

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक हैं। बीते 24 घंटे में देश में दो लाख 17 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा बेहद ही हैरान करने वाला है। कोरोना के संक्रमण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चिंता जाहिर की है।

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

उन्होंने कहा कि हम सिस्टम में सुधार लगातार कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमें धैर्य और साहस के साथ काम लेना है। वहीं डॉक्टरों को संबोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ड़ॉक्टर परिस्थिति के मुताबिक फैसला ले सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल का अनुभव है, इसलिए कोरोना की लड़ाई के खिलाफ पहले से ज्यादा तैयार हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि मरीजों और रिश्तेदारों को सकारात्मक माहौल देने की जरूरत है और सावधानी बरतनी की भी जरूरत है। साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।

 

पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
Advertisement