नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party)के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते 21 सितंबर को कुलियों के साथ हुई मुलाकात का वीडियो शेयर कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को कटघरे में खड़ा किया है। सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने एक्स प्रोफाइल पर वीडियो शेयर कर लिखा कि भारत के मेहनती कुली भाइयों से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पर मिला। उनके पास डिग्री इंजीनियर की और काम कुली का करते हैं। देश में व्याप्त बेरोज़गारी से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे से न पगार, न पेंशन, न स्वास्थ्य बीमा और न सरकारी सुविधा है। सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मगर इन्हें उम्मीद है, समय बदलेगा,और मुझे पूरा विश्वास है।
पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
भारत के मेहनती कुली भाइयों से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर मिला। डिग्री इंजीनियर की, काम कुली का, ऐसी बेरोज़गारी से त्रस्त हैं।
रेलवे से न पगार, न पेंशन, न स्वास्थ्य बीमा और न सरकारी सुविधा!
मगर इन्हें उम्मीद है, समय बदलेगा, और मुझे पूरा विश्वास! https://t.co/1nRpMrAY2P pic.twitter.com/CodDGyhft4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2023
पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती
बता दें कि बीते 21 सितंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अचानक सुबह-सुबह नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पर मिलने पहुंच गए थे। देखिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कुलियों ने क्या बात की?