नई दिल्ली। अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और इसने हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों को बहुत पीछे कर दिया है। थार और हाइराइडर जैसी एसयूवी ने पिछले महीने सालाना तौर पर बंपर बढ़त दिखाई दी है। वहीं पंच और एक्सयूवी 3XO के ग्राफ में भारी गिरावट देखने को मिली है।
पढ़ें :- Kia Carens Clavis : किआ कैरेंस क्लैविस का नया एचटीई(ईएक्स) वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
मई 2025 की बात करें तो टॉप 10 एसयूवी की लिस्ट आ गई है और इसमें बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 8.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा ने हुंडई की बीते 2 महीने की बादशाहत को धूल में मिलाते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब हासिल किया।
वहीं, क्रेटा दूसरे नंबर पर रही। इसके बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा थार, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी रहीं।