सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफ़ार्म जो ग्लोबल कनैक्ट रखता है। आज कल बहुत कम लोग है जो इसका यूज नही करते हैं । यहाँ पर लोगों को एक से बढ़कर एक चीज़ें देखने को मिलती हैं। रील्स और शॉर्ट वीडियो आजकल लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि वो छोटे होते हैं और हर कुछ देर में वो उसे बदल सकते हैं। आप भी अगर ऐसा करते हैं तो फिर आप जानते होंगे कि हर दिन कुछ वीडियो वायरल भी होते हैं। अभी भी एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
ये वीडियो वायरल हो रहा है। जो की एक एक अस्पताल का है। वीडियो में नजर आता है कि एक युवक अस्पताल में एड्मिट है और वो अपने बेड पर लेटा हुआ है। अब वो फोन चलाना चाहता है तो इसके लिए गजब का दिमाग लगाता है। वो फोन के कवर को निकालता है और अपने पैजामे में डालकर कुछ नीचे ले आता है। वो जांघ के पास कवर को ले आता है और फिर उसमें फोन को फिट कर देता है। इसके साथ ही फोन उसके जांघ के पास फिट हो जाता है और फिर वो आराम से फोन चलाता हुआ नजर आता है।
यहां देखें वीडियो
अमेरिका क्या कहता था क्या हो तुम
अब हम कहते हैं तू क्या है वे pic.twitter.com/FwrjaDrWrkपढ़ें :- Death Live Stunt : चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा युवक, शेरनी का पल भर में बन गया निवाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 24, 2025
इस वीडियो देखा एक्स प्लेटफॉर्म पर @Rupali_Gautam19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अमेरिका क्या कहता था, क्यो हो तुम, अब हम कहते हैं तू क्या है बे।’ अब तक वीडियो को 1 लाख 93 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये अद्भुत अविश्वसनीय भारत है