नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के सामने इस चुनाव में बड़ी चुनौती है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं की तरफ से कई दावे किए जा रहे हैं। इन सबके बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) को बड़ा बयान आया है। उन्होंने राहुल गांधी को ब्रेक लेने की सलाह दी है।
पढ़ें :- कांग्रेस वाक़ई बहुत 'घाघ' पार्टी है, अपने ही शाही परिवार के नेता राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा : केशव मौर्य
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, यदि कांग्रेस को 2024 लोकसभा चुनाव में उम्मीद के अनुसार नतीजे नहीं मिलते हैं तो राहुल गांधी को अपने कदम पीछे खींचने पर विचार करना चाहिए। राहुल गांधी कांग्रेस को जिताने के लिए पिछले 10 साल से असफल प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद वे न तो राजनीति से अलग हुए और न ही किसी और को पार्टी का चेहरा बनने दिया। मेरी नजर में यह लोकतांत्रिक नहीं है।
प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद कई तरह की बयान आ रहे हैं। अब कांग्रेस नेता राज बब्बर का बड़ा आयान आया है और उन्होंने प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है। राज बब्बर एक्स पर लिखा कि, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मैंने काम किया है और जानता हूं कि पीके बिना पारिश्रमिक के मशवरा तो देते नहीं। फिर राहुल गांधी जी पर बिन मांगे मशवरे की पेमेंट कहीं से तो हो रही होगी।