उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा के सभी पार्कों घूमना और टहलने जाने वालों के लिए बुरी खबर है। खास तौर से वो लोग तो सुबह और शाम की सैर के लिए पार्कों में डेली जाते हैं। उनके लिए पार्कों में टहलना और घूमना महंगा हो गया है। बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू होगी।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
में अब घूमना महंगा हो जाएगा। पार्को में प्रवेश के लिए अब बीस रुपये देने होगें। अंबेडकर पार्क स्मारक समिति के तहत अपने सभी पार्को और स्मारकों में एंट्री करने के लिए शुल्क को बढ़ा दिया गया है।
बढ़ाकर चार सौ रुपये प्रतिमाह कर दिया गया
वहीं डेली पार्कों में सुबह की सैर करने के लिए जाने वालों के लिए मासिक पास बनवाना होगा। इसके लिए उन्हें दो सौ रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर चार सौ रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
इन पार्कों और स्मारकों में बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
इतना ही नहीं अब इन पार्कों में शादी समारोह, फिल्म शूट और गैर राजनीतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकेगें। आवास विभाग के अनुसार इन पार्कों और स्मारकों में बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी।
जबकि बौद्ध विहार में प्रवेश शुल्क सिर्फ 10 रुपये है
शुक्रवार को आयोजित हुई आवास विभाग की बैठक में अंबेडकर पार्क स्मारक समिति और इसके तहत आने वाले सभी पार्कों और स्मारकों को लेकर फैसला लिया।अभी अंबेडकर पार्क और एको पार्क में एंट्री के लिए 15 रुपये टिकट है जबकि बौद्ध विहार में प्रवेश शुल्क सिर्फ 10 रुपये है।