Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गलत पानी के बिल को भरने की जरूरत नहीं, चुनाव बाद उसे माफ़ कर दिया जाएगा…केजरीवाल का एक और बड़ा वादा

गलत पानी के बिल को भरने की जरूरत नहीं, चुनाव बाद उसे माफ़ कर दिया जाएगा…केजरीवाल का एक और बड़ा वादा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार कई बड़े वादे करते जा रहे हैं। अब उन्होंने एक और वादा किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से कहा कि, गलत पानी के बिल को न भरें। जिन लोगों के गलत पानी के बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं है। चुनाव के बाद उनके गलत बिल को माफ कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- लेखपाल भर्ती में आरक्षण विसंगति पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा, बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त...

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हमारी सरकार पिछले 10 वर्षों से लोगों को पानी मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। 12 लाख से ज्यादा परिवारों को पानी का बिल नहीं देना पड़ रहा है। लेकिन मेरे जेल जाने के बाद मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने क्या किया? भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने क्या किया? उन्होंने कुछ गलत किया और लोगों को हर महीने हजारों और लाखों रुपये का पानी का बिल आना शुरू हो गया।

केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैं घोषणा करना चाहता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल गलत हैं। उन्हें अपने पानी के बिल का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हम बिल को माफ करवाएंगे। यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है।

बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कई बड़े एलान किए जा रहे हैं। इससे पहले महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना समेत अन्य कई एलान आम आदमी पार्टी की तरफ से किए गए हैं।

 

पढ़ें :- Hijab Controversy : डॉ. नुसरत प्रवीन को झारखंड सरकार ने दिया खुला ऑफर,तीन लाख रुपये सैलरी, मनचाही पोस्टिंग...
Advertisement