Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रेलवे को गतिशील और सुरक्षित बनाए रखने वाले ट्रैकमैन के लिए सिस्टम में ‘न कोई प्रमोशन है, न ही इमोशन’ : राहुल गांधी

रेलवे को गतिशील और सुरक्षित बनाए रखने वाले ट्रैकमैन के लिए सिस्टम में ‘न कोई प्रमोशन है, न ही इमोशन’ : राहुल गांधी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को एक्स पर वीडियो पोस्ट कर भारतीय रेल कर्मचारियों (Indian Railway Employees) में ट्रैकमैन की समस्याओं को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे को गतिशील और सुरक्षित बनाए रखने वाले ट्रैकमैन (Trackmen) भाइयों के लिए सिस्टम में ‘न कोई प्रमोशन है, न ही इमोशन’।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भारतीय रेल कर्मचारियों में ट्रैकमैन (Trackmen) सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं, उनसे मिल कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों को समझने का मौका मिला। उन्होंने लिखा कि ट्रैकमैन 35 किलो औजार उठाकर रोज 8-10 कि.मी. पैदल चलते हैं। उनकी नौकरी ट्रैक पर ही शुरू होती है और वो ट्रैक से ही रिटायर हो जाते हैं । जिस विभागीय परीक्षा को पास कर दूसरे कर्मचारी बेहतर पदों पर जाते हैं, उस परीक्षा में ट्रैकमैन (Trackmen) को बैठने भी नहीं दिया जाता।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया कि ट्रैकमैन भाइयों ने बताया कि हर साल करीब 550 ट्रैकमैन काम के दौरान दुर्घटना का शिकार होकर जान गंवा देते हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में बिना बुनियादी सुविधाओं के दिन-रात कड़ी मेहनत करने वाले ट्रैकमैन भाइयों की इन प्रमुख मांगों को हर हाल में सुना जाना चाहिए।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया कि काम के दौरान हर ट्रैकमैन को ‘रक्षक यंत्र’ मिले, जिससे ट्रैक पर ट्रेन आने की सूचना उन्हें समय से मिल सके। दूसरा ट्रैकमैन को विभागीय परीक्षा (LDCE)के जरिए तरक्की का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि ट्रैकमैन की तपस्या से ही करोड़ों देशवासियों की सुरक्षित रेल यात्रा पूरी होती है, हमें उनकी सुरक्षा और तरक्की दोनो सुनिश्चित करनी ही होगी।

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
Advertisement