Shubman Gill India Test Team : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) फैंस के निशाने पर आ गए हैं। बार-बार विफल रहने के बावजूद गिल को मौका दिये जाने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें अगले मैच के टीम से ड्रॉप करने की मांग उठ रही है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने दावा किया है कि टीम में गिल की जगह को कोई खतरा नहीं है।
पढ़ें :- ICC Test Ranking: एडिलेड टेस्ट से पहले जायसवाल और कोहली का हो गया नुकसान; जो रूट की पोजीशन खतरे में
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने जियो सिनेमा से कहा, ‘उनपर (गिल पर) दबाव है लेकिन आपको इससे निपटना होगा। जैसा कि हम क्रिकेट में कहते हैं, एक अच्छा खिलाड़ी दबाव से ही उभरता है। टीम शुभमन को उसी तरह देखेगी, फैंस भी उन्हें उसी तरह देखेंगे और मैनेजमेंट भी उन्हें उसी तरह देखेगा। इसलिए उन्हें मौके दिए जाएंगे। जहीर खान ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस वक्त टीम में उनकी जगह को लेकर कोई सवाल होना चाहिए। वह नंबर-3 पर खेलेंगे।’
बता दें कि गिल पिछली 11 टेस्ट पारियों में 40 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाये हैं। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद मानों गिल के बल्ले में जंग लग गयी है। उनकी पिछली 11 पारियों का सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा है। वहीं, गिल का खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी जारी रहा है। इस मैच में गिल ने पहली पारी में 23 रन बनाए और दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।