कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर में युवाओं को नियुक्ति-पत्र एवं विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया। इसके साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि, आज विकास, सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए, यह उत्तर प्रदेश तय करता है। कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, यह उत्तर प्रदेश तय करता है। कानपुर की लाल इमली मिल के पुनरुद्धार के लिए यूपी सरकार एक बड़े पैकेज के साथ आगे बढ़ रही है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
उन्होंने आगे कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कोई निवेश करना नहीं चाहता था। प्रदेश में अराजकता चरम पर थी और गुंडागर्दी प्रदेश की पहचान बन चुकी थी। जिस उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, आज वह देश का अग्रणी प्रदेश बन चुका है।
कानपुर नगर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 1,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं लाभार्थियों को ₹191 करोड़+ का ऋण वितरण तथा 8,087 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करते #UPCM @myogiadityanath #YogiCreatesRecordJobs https://t.co/wAgby2C89h
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 29, 2024
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
साथ ही कहा, उत्तर प्रदेश में 6.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। किसी को सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी। जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल में होगी। उनकी जमीनों को जब्त कर गरीबों में बंटवाने का कार्य भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘Mission Rojgar’ का लक्ष्य दिया है। हम अगले 2 वर्षों में 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस अगले 2 वर्ष में 1 लाख नौजवानों की भर्ती करने जा रहा है। इसमें से 20% हम केवल और केवल बेटियों की भर्ती करने जा रहे हैं। आज कानपुर ‘मेट्रो सिटी’ बन चुका है। कभी गंगा जी की गंदगी के लिए कानपुर को दोषी ठहराया जाता था, आज कानपुर एक मॉडल तैयार कर रहा है।