Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. त्योहारों पर बिहार जाने वाली ट्रेनों की टिक्ट पर मिलेगी बंपर छूट, रेलवे ने दी नई सुविधा

त्योहारों पर बिहार जाने वाली ट्रेनों की टिक्ट पर मिलेगी बंपर छूट, रेलवे ने दी नई सुविधा

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। छठ पूजा ​में बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे एक बंपर छूट लेकर आया है। एक साथ रिर्टन टिकट कराने पर यात्रियों को टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट केवल 13 अक्टूबर से एक दिसंबर तक ही रहेगी। बता दे कि त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। यह मौसम आते ही ट्रेन टिकट पाने की जद्दोजहद बढ़ जाती है। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर बिहार-यूपी और दूसरे प्रदेशों को जाने वाले यात्रियों के लिए अधिकतर ट्रेनें महीनों पहले फुल हो जाती हैं। लेकिन इस बार रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है।

पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे

रेलवे के ​नए नियम राउंड ट्रिप पैकेज योजना में यात्रियों को एक साथ टिकट बुक करने पर किराए में 20 पतिशत तक की बचत का मौका मिलेगा। हालांकि, इसमें बदलाव या रिफंड का विकल्प नहीं होगा, इसलिए बुकिंग से पहले यात्रा की तारीखें तय कर लेनी होंगी।
राउंड ट्रिप पैकेज योजना के तहत अगर यात्री अपने जाने और आने के टिकट एकसाथ बुक करते हैं, तो रिटर्न टिकट के बेस किराए में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
रेलवे का कहना है कि त्योहारों के समय ज्यादातर ट्रेनें एक तरफ पूरी तरह भर जाती हैं, जबकि दूसरी तरफ कई सीटें खाली रह जाती हैं। उदाहरण के तौर पर दिवाली के समय दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह भर जाती हैं, लेकिन पटना से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में खाली सीटें होती हैं। यह योजना यात्रियों को दोनों दिशाओं में सफर बुक करने के लिए प्रोत्साहित करेगी ताकि ट्रेनों का संतुलित इस्तेमाल हो सके।

कैसे होगा फायदा
योजना के तहत सबसे पहले जाने (का टिकट बुक करना होगा, जिसकी यात्रा की तारीख 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होगी। इसके बाद वापसी का टिकट उसी बुकिंग कनेक्शन से बुक करना होगा, जिसकी यात्रा की तारीख 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच होगा। रिटर्न टिकट पर बेस फेयर में 20% की छूट दी जाएगी। अगर दिल्ली से पटना का बेस फेयर 800 रुपये है तो वापसी का किराया 640 रुपये हो जाएगा।

रेलवे का मकसद सीटों का हो सही इस्तेमाल

रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) प्रवीन कुमार के मुताबिक यह एक प्रयोगात्मक योजना है। इसका मकसद त्योहारों के समय भीड़ को फैलाना, बुकिंग आसान बनाना और ट्रेनों का दोनों तरफ से बेहतर इस्तेमाल करना है। यानी एक तरफ टिकट की कमी और दूसरी तरफ खाली सीटें, दोनों समस्याओं का हल निकलेगा।

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना

 

Advertisement