Free Testing of Blood Pressure and Sugar: डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के बढते मामलों को देखते हुए एक पहल शुरु की जा रही है। जिसमें 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन होगा। हर पंचायत में इस दिन ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की मुफ्त जांच होगी। अपने बच्चों का समय से पूरा टीकाकरण करने वाले टीबी, कैंसर सहित अन्य बीमारियों के बारे में जागरूकता के साथ ही स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को प्रदेश के सभी डीएम, सीडीओ, सीएमओ और पंचायती राज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
सभा में आने का आमंत्रण देने के लिए गांव में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस मौके पर न सिर्फ बने हुए आयुष्मान कार्ड वितरित होंगे, बल्कि लोगों को खुद अपने कार्ड बनाने के बारे में भी बताया जाएगा।