रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार जारी है वहीं आज तक 634.8 मि.मी. दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटो में तेज बारिश होने के अनुमान हैं। वहीं 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज के के साथ बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने ये भी बताया कि अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान होने की असंका है। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में बादल छाये रहने के साथ बारिश के कयास लगाये जा रहें हैं।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
वहीं मौसम विभाग ने ये भी बताया कि प्रदेश का अधिक से अधिक और कम से कम तापमान 35°C और 27°C के रहने की अनुमान हैं। वहीं छत्तीसगढ़ बारिश 1 जून से अब तक 634.8 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1049.3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।