Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather: कल से उत्तर प्रदेश में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

UP Weather: कल से उत्तर प्रदेश में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। प्रदेश में आज रात से मानसून के आने की पूरी संभावना है। वहीं यूपी में 19 और 20 जून को भीषण बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भीषण गर्मी से जहां प्रदेश भर में लू और तपिश वाली गर्मी से लोग परेशान रहे ​हैं, अब उनको राहत मिलने के संकेत हैं। बतादें कि अब बरसात का इंतजार खत्म हो गया । मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 जून की देर शाम से लेकर 19 जून के बीच यूपी के पूर्वी भाग से मानसून प्रवेश करेगा।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

वहीं इसके साथ ही 19 व 20 जून को प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के असार भी हैं । मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को दक्षिणी हिस्सों में जैसे वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, समेत तराई हिस्से के 13 जिलों में तेज बारिश के सकेंत दे दिया गया है। वहीं बतादें कि यूपी के पूरर्वी इलाकों के 22 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने की भी चेतावनी दी है। कुछ शहरों में मैसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, चित्रकूट,बांदा आदि जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। वहीं सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, एवं आसपास के इलाकों में। गरज के सा​थ बारिश होने की अनुमान लगाये जाते हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने 19 व 20 जून को यूपी के कई हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी है। अब मिलेगा यूपी को गर्मी और लू से राहत।

Advertisement