लखनऊ। दिसंबर माह के साथ ही 2023 खत्म होने को है, ऐसे में बैंकों में भी छुट्टियां हो गई हैं। अगर आपने अभी तक बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी काम नहीं निपटाया है तो आपको बता दें कि अगले तीन दिनों तक अब प्रदेश के किसी भी बैंक में कोई भी काम नहीं हो सकेगा। पूरे उत्तर प्रदेश में तीन दिन लगातार बैंकों में छुट्टी रहेगी।
पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जोनल सेक्रेटरी बृजेश कुमार तिवारी (State Bank of India Zonal Secretary Brijesh Kumar Tiwari) ने बताया कि लोग बिल्कुल भी परेशान न हों और ना ही किसी तरह से भ्रमित हों। बैंक इस दिसंबर के महीने में सिर्फ तीन दिन ही बंद रहेंगे।
इस तारीख से बंद रहेंगे बैंक
बृजेश कुमार तिवारी (Brijesh Kumar Tiwari) ने बताया कि बैंक शनिवार यानी 23 दिसंबर जो कि चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 24 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी जैसा कि लोग जानते भी हैं। वहीं 25 दिसंबर को भी छुट्टी रहेगी। इस दिन क्रिसमस है। 25 दिसंबर के बाद 31 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे उस दिन रविवार है। यानी बचे हुए इस महीने में अब सिर्फ चार दिन ही बैंक बंद रहेंगे, जिसमें रविवार की छुट्टी बहुत कॉमन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसी भी दिन बैंकों में छुट्टी नहीं होगी।
इस तारीख से शुरू होगा काम
पढ़ें :- पति रोज पत्नी को रात में दिखाता पोर्न वीडियो, वहशी व्यवहार से तंग होकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) के जोनल सेक्रेटरी बृजेश कुमार तिवारी (Zonal Secretary Brijesh Kumar Tiwari) ने बताया कि 26 दिसंबर से बैंकों में काम शुरू हो जाएगा। जिस किसी का भी काम अटका है या कोई जरूरी काम लोगों को कराना है तो 26 दिसंबर यानी दिन मंगलवार से अपना काम बैंकों से जुड़ा हुआ पूरा करा सकते हैं।