कांग्रेस के संकटमोचक बन कर उभरे कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।साल 2020 में डीके शिवकुमार को कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया था।जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। यह ऐसा समय था जब कांग्रेस राज्य में अपने बुरे दौर से गुजर रही थी, सिद्धारमैया कैबिनेट में रहे कई मंत्री तक अपना चुनाव हार गए थे।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
डी के शिवकुमार कांग्रेस पार्टी के पुराने वफादार नेता हैं। वे राज्य में वोक्कालिगा समुदाय के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। साल 1989 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कभी कांग्रेस छोड़ किसी दूसरी पार्टी की तरफ झांककर नहीं देखा।
उन्होंने आठवीं बार कनकपुरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। उन्हें साल 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप में करीब दो महीने दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी बिताने पड़े थे।
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के परिवार में हैं ये लोग
डीके शिवकुमार का पूरा नाम डोड्डालहल्ली केम्पेगौड़ा शिवकुमार हैं। उनके पिता का नाम डोड्डालहल्ली केम्पेगौड़ा और माता का नाम गौरम्मा है। डीके शिवकुमार का जन्म बेंगलुरु के नजदीक कनकपुरा में हुआ था। वह वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं। डीके शिवकुमार की पत्नी का नाम ऊषा शिवकुमार है।
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
डीके शिवकुमार दो बेटियां और एक बेटा है
दोनों ने साल 1993 में शादी की थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान ऊषा ने कनकपुरा में घर-घर जाकर लोगों से अपने पति शिवकुमार के लिए वोट मांगे थे।डीके शिवकुमार के भाई का नाम डीके सुरेश यानी डोड्डालहल्ली केम्पेगौड़ा सुरेश है। शिवकुमार की दो बेटियां ऐश्वर्या और आभरण हैं। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम आकाश है।