Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. काले कपड़े पहनने वाले ये लोग,देश की बढ़ती ताकत को समझ नहीं पा रहे…विपक्षी सांसदों को पीयूष गोयल का जवाब

काले कपड़े पहनने वाले ये लोग,देश की बढ़ती ताकत को समझ नहीं पा रहे…विपक्षी सांसदों को पीयूष गोयल का जवाब

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में जवाब मांग रहा है। संसद के मानूसन सत्र में पिछले कई दिनों से इसको लेकर हंगामा जारी है। वहीं, आज विपक्षी दल के नेता विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहने नजर आए। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

उन्होंने संसद में कहा कि, काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है। पीयूष गोयल ने काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसदों को लेकर कहा कि जिनके मन में काला है, जिनके तन में काला है, इनके दिल में क्या छुपा है? क्या दिल में काला है, क्या काला धन छुपाया है? इनके क्या कारनामे हैं, जिन्हें ये दिखाना नहीं चाहते हैं।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

यही नहीं उन्होंने आप सासंद राघव चड्ढा पर कौवे के हमले करने की घटना पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि, ऐसे तो आजकल काले कौवे भी इन पर आकर्षित हो रहे हैं। इनका कल भी काला है, आज भी काला है और भविष्य भी काला है। हम नकारात्मक सोच के लोग नहीं है। हमारा पूरा विश्वास है कि उनके जीवन में भी अंधेरा छंटेगा और इनकी जिंदगी में भी रौशनी आएगी। काला कपड़ा काला काम, नहीं सहेगा हिंदुस्तान…।

 

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

 

Advertisement