Make Korean Glowing Face Pack at Home: खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी की होती है। अपने चेहरे की बस थोड़ी सी देखभाल करने से आपका खूबसूरत दिखने की चाहत पूरी हो सकती हैं। खूबसूरत स्किन के मामले में कोरियन महिलाओं का अक्सर जिक्र होता रहता है।
पढ़ें :- Wrinkle Free Skin: चेहरे की लटकी स्किन से न होना पड़े शर्मिदा इसलिए फॉलो करें ये टिप्स, एक हफ्ते में टाइट होगी स्किन, स्किन को रखेगा जवान
कोरियन महिलाओं की स्किन एक शीशे सी साफ और दमकती नजर आती है। पर क्या आप जानते है वहां की महिलाओं खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर क्या लगाती है। कोरियन स्किन केयर रूटीन में चावल सबसे जरूरी चीज होती है।
चावल में भरपूर मात्रा में नियासिन, विटामिन डी, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, थायमिन और राइबोफ्लेविन के अलावा एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करते हैं। चावल का फेसपैक चेहरे को निखारने में काफी फायदेमंद है। तो चलिए बताते हैं फेसपैक बनाने का तरीका-
फेसपैक बनाने का ये है तरीका-
पढ़ें :- Simple Skin Care Routine: खूबसूरत और दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन
फेसपैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले बाउल लेना होगा। अब इसमें एक चम्मच चावल का आटा ले लिजिए। इसके बाद आप इसमें एलोवेरा जेल को निकालकर डालें। फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। अब आपका कोरियन ग्लो चावल फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है।
चेहरे पर ऐसे करें अप्लाई-
चावल फेस पैक को लगाने से पहले आप फेस वॉश करके अच्छे से पोंछ लें। फिर आप तैयार पैक को एक ब्रश की मदद से अपने पूरे फेस पर अच्छे से लगाएं। इसके बाद आप इसको फेस पर करीब 15 मिनट तक लगाकर सुखाएं।
फिर आप अपने चेहरे को पानी और कॉटन की सहायता से साफ कर लें। इसके बाद अगर आप चाहे तो अपने फेस की बर्फ की मदद से सीकाई कर सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस पैक को लगभग 2-3 बार आजमा सकते हैं। इसके लगातार इस्तेमाल से आपका चेहरा ग्लो करने लगता है।
(Disclaimer: लेख में दी हुई जानकारी घरेलू नुस्खे पर आधारित हैं। इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं )