लखनऊ। बिकरू कांड के मुख्य आरोपी के परिवार के पक्ष में बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने इसको लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि विकास दुबे के परिजनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। एमएलसी का ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
एमएलसी के वायरल हो रहे पत्र में लिखा है कि, अंजली दुबे ने प्रार्थनापत्र दिया है, जो इस पत्र के साथ संलग्न है, उस का अवलोकन करने का कष्ट करें। यह बिकरु कांड के बाद निर्दोष पति-पत्नी पर पुलिस के अनर्गल केस को समाप्त करने के संबंध में है।
इनका व इनके पति दीप प्रकाश दुबे उर्फ दीपक को चर्चित बिकरू कांड में फर्जी मुकदमे के आधार पर फंसाया जा रहा है। पुलिस इनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है। जिससे इन्हें मानसिक क्षति हो रही है।
इनके दो बेटे हैं, जिनका पालन-पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अनुरोध है कि अंजली दुबे व इनके पति पर लगे मुकदमों की उच्च स्तरीय विवेचना कराकर मुकदमा समाप्त कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर वसूली का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस रुपयों के लिए उनका प्रताड़ित कर रही है।
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
उन्होंने इस संबंध में सीएम को एक ज्ञापन भी दिया है। एमएलसी के अनुसार इस मामले में सीएम योगी ने आश्वाशन दिया है कि कोई भी निर्दोष गलत नहीं फंसाया जाएगा।