Third Monday of Sawan 2024 : सावन माह भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष समय है। इस माह में भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते है। इस साल श्रावण मास का तीसरा सावन सोमवार 5 अगस्त को है। उस दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। वन के तीसरे सोमवार पर व्यतिपात और वरीयान योग का संयोग बन रहा है। शास्त्रों में शिव योग में पूजा और व्रत रखने से सभी तरह की सफलता और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। शिव महापुराण के मुताबिक, रुद्राभिषेक पूजन से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है। मानसिक और शारीरिक परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है।
पढ़ें :- Third Monday of Sawan 2024 : सावन का तीसरा सोमवार कल , करें शिवलिंग पर जल अर्पित
सावन माह में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर जल अर्पित किया जाता है। यदि आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में आप घर पर रहकर पार्थिव शिवलिंग बना सकते हैं। यदि सावन के महीने में हाथ से बने शिवलिंग की पूजा की जाए इसका फल चमत्कारी हो सकता है।
रुद्राभिषेक में प्रयोग की जाने वाली सामग्री
अभिषेक के लिए गाय का घी, चंदन, पान का पत्ता, धूप, फूल, गंध, बेलपत्र, कपूर, मिठाई, फल, शहद, दही, ताजा दूध, मेवा, गुलाब जल, पंचामृत, गन्ने का रस, नारियल का पानी, चंदन पानी, गंगाजल, पानी, सुपारी और नारियल आदि की सही तरीके से व्यवस्था कर लें।