Entertainment news : बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है । पहले तो रणवीर की फिल्म ‘धुरंधर’ का फ़र्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया। इसके बाद उनकी फिल्म ‘डॉन 3 ’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
पढ़ें :- ‘जन नायकन’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, इस दिन होगी केस की सुनवाई
जल्द शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग
मकेर्स के अनुसार डॉन 3 की शूटिंग कुछ परेशानियों के कारण नही हो पाया था लेकिन अब शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग अलगे साल की शुरुआत में शुरू होगी । वहीं सूत्रों का कहना है ‘हां शूटिंग शुरू होने में देर हुई लेकिन इसमें कुछ नही किया जा सकता था । रणवीर जिन्होने शाहरुख को फ्रेंचाइजी में रिप्लेस किया । उन्हे शाहरुख के जगह आने के लिए काफी ट्रोल किया गया था । इसके बाद रणवीर और फरहान ने डिसाइड किया शूटिंग कुछ दिन बाद शुरू करेंगे।
डॉन 3 में होगी इस एक्ट्रेस कि सरप्राइज एंट्री
सूत्रों का मानना है कि फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर के ऊपर कई प्रोब्लम आ गयी इसीलिए फिल्म शूटिंग नही हो पायी। लेकिन अब वो डॉन 3 की शूटिंग 2026 से कियारा आडवाणी के साथ शुरू करेंगे। इसके बाद उन्होने बताया कि कियारा आडवाणी जिन्हे प्रियंका चोपड़ा के जगह कास्ट किया गया वो प्रेग्नेंट हो गयी। ऐसे ही एक एक मुसीबत कि वजह से फिल्म कि शूटिंग टलती गयी । सूत्रों ने अंत में कहां कि इस फिल्म में ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कि सर्प्राइज़ एंट्री हो सकती है।
पढ़ें :- उर्वशी रौतेला को मिला एक लाख गुलाबों का अनोखा तोहफ़ा, देखकर हुईं भावुक
डॉन 3 से बाहर नही हुई कियारा
कियारा आडवाणी जब अपने प्रेग्नेंसी अनाउंस कि थी तो खबर था कि वो डॉन 3 से बाहर कर दी गयी हैं। उनके जगह कृति सैनन को रखा जाएगा। लेकिन सूत्रों के अनुसार कियारा फिल्म से नही निकाली गयी हैं। अब देखना ये इंटेरेस्टेड होगा कि रणवीर के साथ कौन सी फेमल लीड रोल करेगी।
रिपोर्ट – आकांक्षा उपाध्याय