Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत के युवा तेज गेंदबाजों को तैयार करेगा ये कोच, कभी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए पैदा की थी मुश्किलें

भारत के युवा तेज गेंदबाजों को तैयार करेगा ये कोच, कभी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए पैदा की थी मुश्किलें

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच के तौर पर ऐतिहासिक 2005 एशेज सीरीज के दौरान आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल बने ट्राय कूले को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की योजना बीसीसीआई बना रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट में कूले को सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी कोचों में शुमार किया जाता है। बीसीसीआई जल्द ही ट्राय कूले को नियुक्त कर सकता है। आपको बता दें कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी से कहा,’मैं कहूंगा कि सौरव (गांगुली) और जय (शाह) के लिए सबसे बड़ी सफलता में से एक ट्राय कूले को एनसीए में भारत के तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी के साथ काम करने के लिए राजी करना है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें सुनने को मिल रहा है कि बीसीसीआई कूले को तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट देगा और वे एनसीए क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करेंगे।

पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया

 

Advertisement