नई दिल्ली। भारत ने हाल ही में हुए इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अंग्रेजो को 3—1 से हरा दिया था। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारत ने सीरीज में जबदस्त खेल दिखाते हुए बाकी बचे तीनो मैचों मे इंग्लैंड को हरा दिया। इस सीरीज को जीतने के बाद भारत ने विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। जहां भारत का फाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होगा।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के पांचो मुकाबले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे। आज शाम को मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरु होगा। आज के मैच के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित टीम रोहित शर्मा,केएल राहुल,विराट कोहली(कप्तान),श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत,हार्दिक पटेल,अक्षर पटेल,चहल,दीपक चाहर,शार्दुल ठाकुर,भुवनेश्वर कुमार