मास्को। रूस ने ईरान की बड़ी मदद का ऐलान कर इजरायल और अमेरिका को बहुत बड़ी चिंता में डाल दिया है। रूस ने ईरान को एडवांस सैटेलाइट देने की तैयारी शुरू कर दी है, जो इजरायल के लिए बहुत बड़ी टेंशन की बात है। इजरायल मानता है कि उसके खिलाफ जो भी क्षेत्रीय चरमपंथी गुट सक्रिय हैं, उन्हें ईरान की तरफ से मदद दी जाती है।
पढ़ें :- Shefali Jamwal Mrs. Universe America : शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल,खुद को बताया 'पृथ्वी की संतान'
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान को एडवांस सैटेलाइट देने के लिए रूस तैयार हो गया है और इस सैटेलाइट की मदद से मध्य-पूर्व के देशों में संभावित सैन्य ठिकानों को ट्रैक किया जा सकेगा। इजरायल और ईरान, कभी भी एक दूसरे पर हमला करने से बाज नहीं आते हैं और अकसर इजरायल, ईरान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाता रहता है।
पिछले दिनों भी इजरायल ने ईरान के उस गुप्त ठिकाने को मिसाइल अटैक से उड़ा दिया था, जिसके बारे में कहा गया था कि ईरान वहां न्यूक्लियर हथियार बनाने की तैयारी कर रहा है। इजरायल ने साफ तौर पर कह रखा है कि वो किसी भी कीमत पर ईरान को न्यूक्लियर हथियार नहीं बनाने देगा, लेकिन अब जबकि रूस ने ईरान को एडवांस सैटेलाइट देने की तैयारी शुरू कर दी है तो फिर इजरायल के आक्रामक रवैये पर लगाम लगना तय माना जा रहा है।