नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से दलित विरोधी है। इसीलिए 8 बार के कांग्रेस सांसद के सुरेश (Congress MP K Suresh) को प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) नहीं बनाया गया। एक तरह से सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ। संविधान के मुताबिक काम नहीं हुआ और उसके बाद अब विपक्ष कह रहा है कि आप हमें डिप्टी स्पीकर का पद दे दीजिए। तो सरकार चाहती है कि विपक्ष को अपनी मर्जी से चलाया जाए।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
आप अपनी मर्जी से देश नहीं चलाएंगे, देश संविधान के मुताबिक चलेगा
राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने कहा कि अब आप अपने इशारे पर विपक्ष को दबा नहीं पाएंगे। हम सब संविधान की कॉपी लेकर खड़े हैं और राहुल गांधी का रवैया, पूरे विपक्ष का रवैया बता रहा है कि आपको संविधान की इसी किताब के मुताबिक काम करना होगा। आप अपनी मर्जी से देश नहीं चलाएंगे, देश संविधान के मुताबिक चलेगा।