नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पोस्ट पर सोमवार को एक पत्र जारी कर लिखा कि मेरे प्रिय साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं,यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। ये हमारे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती और हम एक नहीं, करोड़ों हैं। मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे।
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
मेरे प्रिय साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं,
यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है – ये हमारे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है।
जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती – और हम एक नहीं, करोड़ों हैं।
मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और… pic.twitter.com/2zjgYmhLEW
पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2024
मेरे प्यारे
कांग्रेस कार्यकर्ता
हाथ ‘बदलेगा हालात
पढ़ें :- VIDEO-कलयुगी औलाद : विधवा मां से बेटी कुछ तो फायदा उठाओ और मुझे एक अमीर बाप दे दो...
यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। यह सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान को बचाने की लड़ाई है।
एक तरफ प्रेम और न्याय की कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस की भय, नफ़रत और विभाजन की विचारधारा है।
इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे उसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। आप उग्र और निडर हैं, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिलों में, आपके विचारों और आपके कार्यों में है। आप पार्टी की टीढ़ हैं और हम आपके बिना नहीं जीत सकते।
मैं अब तक की आपकी सारी मेहनत के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। आपकी वज़ह से ही हम भारत की जनता की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र बना पाए हैं। हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा संघर्ष किया है। हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वाले कार्यों का विरोध करने और उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर करने में सक्षम हैं।
अब एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है – यह सुनिश्चित करने का कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे, और यह सुनिश्चित करने का कि हर कोई वोट देने के लिए निकले। आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और अपनी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली और घर-घर तक पहुंचाएं। अब समय आ गया है कि हम घट-घट जाएं। हमें हर युवा, महिला, मज़दूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना होगा। हमें भाजपा की विचारधारा और उनके नफ़रत के एजेंडे से उत्पन्न खतरे को स्पष्ट करना चाहिए। मैं इस लड़ाई में अपना सब कुछ दे रहा हूं – और मैं आपसे भी यही चाहता हूं।
मैं जानता हूं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती। और हम एक नहीं करोड़ों हैं। हम सब मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे।
पढ़ें :- इंडिगो पर सरकार का दबाव इसलिए नहीं है क्योंकि इनसे इन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड लिए थे...अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा
आपके समर्थन, समर्पण और प्यार के लिए मेटा प्यार और निरंतर आभार ।
जय हिन्द!