Viral Video:सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें से कई डांस के वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं तो वहीं कई डांस वीडियो लोगों का दिल छूं लेते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर डांस करती एक लड़की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की के पिता अपनी बेटी के डांस परफॉर्मेंस में उसका साथ देने के लिए व्हीलचेयर पर स्कूल पहुंचते हैं। लड़की और उसके पिता की बॉन्डिंग के इस वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है।
पढ़ें :- Video : 70 के दशक में मुंबई के डॉन का बजता था डंका, अब उसकी बेटी को मिल रही है' रेप और हत्या की धमकी', मोदी-शाह से लगाई गुहार
बेटी की डांस परफॉर्मेंस के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे पिता वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल में बच्चियों के डांस परफॉर्मेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें एक लड़की अपने पिता के साथ डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।
bu anı belki de hiç unutmayacaklar pic.twitter.com/YJDUUfhqJ4
— Batu (@yetkisizherif) March 9, 2024
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
उनमें से एक बच्ची के पिता अपने पैरों पर खड़े होने में असमर्थ थे, लेकिन फिर भी वे अपनी बेटी की खुशी के लिए स्कूल पहुंचे और स्टेज पर उसके डांस परफॉर्मेंस में उसका साथ दिया। लड़की के पिता व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे लड़की के साथ डांस करते हैं। वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि एक बाप अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है।बेटी के साथ डांस परफॉर्मेंस करते पिता के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @yetkisizherif नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है।