नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र की शुरूआत सोमवार से हो गयी है। संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। गणेश चतुर्थी के मौके पर संसद सत्र की शुरूआत नए संसद भवन से शुरू हो गयी है। संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी ने पुराने भवन के बारे में तमाम यादों को ताजा किया है। इसी बीच लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने पुराने संसद भवन को लेकर अपनी भवनाएं जाहिर कीं।
पढ़ें :- भाजपा सांसद के अमर्यादित शब्दों पर बढ़ा सियासी पारा, दानिश अली ने लिखा लोकसभा स्पीकर को पत्र
वहीं, दूसरे दिन भी सांसद सदन के बाहर खड़े होकर तस्वीरें लेते हुए नजर आए। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी सदन के अंदर सेल्फी लेते और साथी सांसदों के साथ ग्रुप फोटो लेते दिखे। कई सांसदों ने कहा कि उनका इतना वक्त इस सदन में और संसद भवन में बीता है और इससे कई यादें जुड़ी हैं, तो यह पल काफी भावुक है।