Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Newborn Baby Care: ऐसे पहचाने नवजात बच्चों में ओवर हीटिंग और ओवर कोल्ड के लक्षण

Newborn Baby Care: ऐसे पहचाने नवजात बच्चों में ओवर हीटिंग और ओवर कोल्ड के लक्षण

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Newborn Baby Care:  सर्दियों में नवजात बच्चों (Newborn Baby) को देखभाल की बेहद जरुरत होती है। ठंड के मौसम में अगर बच्चा बहुत अधिक गर्मी महसूस कर रहा है या ठंड लग रही है। ठंड के मौसम में छोटे बच्चों को अधिक गर्म कपड़े पहनाने के कारण बच्चों को ओवर हीटिंग की दिक्कत हो सकती है। ओवर कोल्ड कम कपड़े के कारण या बहुत अधिक ठंड लगने के कारण हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे, आपके बच्चों में ओवर हीटिंग या ओवर कोल्ड के कारण दिख सकते है।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

नवजात बच्चों (Newborn Baby)  में ओवर हीटिंग के ये होते है लक्षण

नवजात बच्चों (Newborn Baby)  के सिर में अधिक पसीना निकलना सर्दी के मौसम में ओवर हीटिंग का एक आम लक्षण होता है।
सर्दी के मौसम में अचानक बच्चे का चेहरा लाल हो जाता हो तो समझ लीजिए कि उन्हें गर्मी लग रही है और कपड़ों से असहज हो रहे है।
ऊनी कपड़ों की गर्माहट के कारण बच्चे के शरीर पर बहुत रेडनेस या रैशेज की दिक्कत हो सकती है।
अगर बच्चा चिड़चिड़ा हो रहा हो लगातार रो रहा हो तो समझ लीजिए ओवर हीटिंग की वजह से ऐसा हो सकता है।
गर्मी की वजह से ही बच्चों को उल्टी हो सकती है।

वहीं अगर ओवर कोल्ड के होते हैं ये लक्षण

अगर बच्चे को हाथ पैर बहुत अधिक ठंडे हो रहे है तो समझ लीजिए उे ठंड लग रही है।
अगर नवजात शिशु (Newborn Baby)  की बार बार नाक बहना या फिर बार बार छिंक आना भी शिशुओं को ओवर कोल्ड की वजह से हो सकता है।
ठंड की वजह से बार बार उल्टी या जी मितलाना हो सकता है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत
Advertisement