पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर शुक्रवार को 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई। वहीं इस बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर लिखा है कि ये दलों का नहीं दिलों का महागठबंधन है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। विपक्ष पार्टियों की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पहली बैठक कामयाब रही। सभी पार्टियों ने एकजुटता दिखाई है और कोई मनभेद और मतभेद सामने नहीं आए। आज सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। अगली बैठक में इस चर्चा होगी।
पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला; बोले- गृहमंत्री को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है...
बता दें कि विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर शुक्रवार को यहां मंथन किया । तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि भाजपा (BJP) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ विपक्षी नेता एक परिवार की तरह एकजुट होकर लड़ेंगे।
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई है. एक साथ चलने की सहमति हुई है। कुछ ही दिनों के बाद सभी पार्टी की एक और मीटिंग की जाएगी। ये मीटिंग मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अगले महीने करेंगे। एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति हुई है। अभी जो भी शासन में हैं, देश के हित में काम नही कर रहे हैं। राज्यों और सरकार के बारे में चुनौतियां आती है उस पर भी बात हुई है। वहीं, मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि सभी नेता एक होकर चुनाव लड़ने की कौमन एजेंडा तैयार कर रहे हैं।