Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. This is the Right way to Apply Oil to Hair: बालों में इस तरह से लगाएं तेल, होंगे हेल्दी, घने और लंबे

This is the Right way to Apply Oil to Hair: बालों में इस तरह से लगाएं तेल, होंगे हेल्दी, घने और लंबे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

This is the Right way to Apply Oil to Hair:  धूप, धूल और मिट्टी की वजह से बाल बेजान है रुखे नजर आने लगते है। इसलिए बालों को अच्छे से साफ सफाई पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। ठीक वैसे ही बालों को धुलने से पहले तेल लगाना भी जरुरी है।बहुत कम ही लोगो को पता होता है कि बालों में तेल लगाने का सही तरीका क्या होता है।

पढ़ें :- Skin Care: हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोईंग स्किन के लिए गुलाबजल में मिलाकर लगा लें ये चीज

Image Source Google

आज हम आपको बालों में तेल कब और कैसे लगाना चाहिए इसका सही तरीका बताने जा रहे है। कई लोग रात में सोने से पहले बालों में तेल लगाते है तो कुछ लोग बाल धुलने से पहले। वहीं कुछ लोग बाल धुलने के बाद सिर को धुलते है। ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि बालों को धुलने के बाद तेल लगाने से बालों में धूल और मिट्टी व गंदगी चिपक सकती है।

Image Source Google

ये बालों में तेल लगाने का सही तरीका

पढ़ें :- आज लंच में ट्राई करें सेहत और स्वाद से भरपूर दाल की टिक्की या दाल का दुल्हा बनाने का तरीका

बालों में तेल लगाने के लिए सबसे पहले हल्का गर्म तेल का यूज करें।
तेल को गर्म करके उसे ठंडा होने के लिए रख दे फिर उंगलियों की मदद से बालों में हल्के हाथों से मालिश करें।
बालों को थोड़े थोड़े भागों में बांट कर जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। 10 से 15 मिनट तक बालो में तेल की अच्छे से मालिश करें।

Advertisement