Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। राज्य में एक बार फिर भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है। हालांकि, इस परिणाम को लेकर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने चुनाव परिणाम को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस की। पवन खेड़ा ने कहा, हरियाणा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : कांग्रेस ने BJP और AAP के खिलाफ 'मौका मौका हर बार धोखा' जारी की पुस्तिका , गिनाई शीला दीक्षित सरकार की खूबियां
हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां EVM की बैट्री 99% थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत मिली। हम इन सारी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे। ये तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।
वहीं, जयराम रमेश ने कहा, जम्मू-कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया है। यहां सरकार बनने के बाद हमारी पूरी प्राथमिकता होगी कि UT को राज्य का दर्जा दिया जाए। हरियाणा के संदर्भ में हम चुनाव आयोग से लगातार शिकायत कर रहे हैं। उसके बाद भी 3-4 जिलों से EVM को लेकर बेहद गंभीर मामले सामने आए हैं। हम ये सारी शिकायतें चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे। हरियाणा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक हैं, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। ये लोकतंत्र की हार और तंत्र की जीत हुई है।