Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है यह पौधा, पत्तियां और फूल से होती हैं शुगर कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है यह पौधा, पत्तियां और फूल से होती हैं शुगर कंट्रोल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

खराब जीवनशैली और कुछ भी अनाप शनाप खा लेनी की आदत ने डायबिटीज के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शरीर में इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है या इंसुलिन का उपयोग ठीक से नहीं कर पाता है। इंसुलिन एक हार्मोन है जो शरीर को भोजन से ग्लूकोज को ऊर्जा मे बदलने में हेल्प करता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

शुगर का कोई इलाज नहीं है। बस इसे नियंत्रित किया जा सकता है। लाइफस्टाईल और खानपान में बदलाव से शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज में सदाबहार का फूल कंट्रोल करने काफी हद तक मदद कर सकता है।

सदाबहार का एक फूल वाला पौधा है जिसका उपयोग सदियों से पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता रहा है। सदाबहार में ऐसे कंपाउंड होते है जो आयुर्वेद के अनुसार डायबिटीज मैनेज पर सकारात्मक असर डालता है। सदाबहार में के पौधे में एल्कलॉइड्स पाया जाता है। ये कंपाउंड ब्लड शुगर लेवल को कम करता है और इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाकर काम करते है।

ऐसे करें सदाबहार का इस्तेमाल

सदाबहार की पत्तियों को साफ करके सुखाकर इसका पाउडर बना लें। फिर इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रख लें। इस पाउडर को डेली एक चम्मच एक कप ताजे फलों के जूस या फिर पानी के साथ खाये। आप सदाबहार के फूल का भी कर सकते है सेवन। इसके लिए एक कप पानी में सदाबहार के फूल को उबाल लें। अब इस पानी को छानकर डेली सुबह खाली पेट पीएं।

पढ़ें :- Benefits of whole green moong dal: डायबिटीज के पेसेट्स के लिए फायदेमंद होती है साबूत हरी मूंग की दाल, खाने से होते हैं ये फायदे
Advertisement