नई दिल्ली। आईपीएल(IPL) में क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों के साथ साथ भारत के घरेलू या यूं कहें तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ी भी भाग लेते हैं। इस दौरान युवा(YOUTH) खिलाड़ियों के अनुभव में भी जबरदस्त इजाफा होता है। वो अपने सिनियर खिलाड़ियों के साथ समय भी बितातें हैं बातचीत करते हैं तमाम सवलों के जवाब भी वो तलाशते हैं और बहुत सारे मुद्दो पर चर्चायें करते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण कल के केकेआर(KKR) और आरसीबी के मैच के दौरान देखने को मिला। केकेआर की ओर से डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर 41 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद
पढ़ें :- BCCI Secretary Salary: नए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया को मिलेगी कितनी सैलरी? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
मैच के बाद उनको विराट से बल्लेबाजी के कुछ खास टिप्स मिले। केकेआर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें विराट और वेंकटेश बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो(VIDEO) को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘ड्रीम डेब्यू + बेस्ट से सीखना, वेंकटेश अय्यर के लिए यह रात यादगार रही।’ वेंकटेश अय्यर को विराट ने बताया कि शॉट खेलने के लिए बेस्ट पोजिशन क्या होती है। विराट ने उन्हें सलाह दी कि फ्रंट फुट पर खेलने से उनके पास हमेशा ऑप्शन्स(OPTION) रहते हैं।