Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को आज 14 दिसंबर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह एक हफ्ते में तीसरे बार है जब ई-मेल या कॉल के जरिये ऐसी धमकी दी गयी हो। इस बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ‘बैरी अल्लाह’ (Barry Allah) के नाम से दी गयी है।
पढ़ें :- भोपाल में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पूरा मामला निकला फर्जी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सुबह 6:12 बजे दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरा एक ग्रुप मेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज (14 दिसंबर) सुबह 6:12 बजे स्कूल को बैरी अल्लाह के नाम से ‘चिल्ड्रन ऑफ अल्लाह’ (childrenofallah@outlook.com) अकाउंट के माध्यम से एक ग्रुप मेल भेजा गया है। इस धमकी भरे ईमेल में लिखा गया, “अल्लाह उसकी सजा का विरोध करने के आपके प्रयासों को देखता है, जो व्यर्थ हैं, क्योंकि कोई भी नश्वर प्राणी अल्लाह के इंसाफ से बच नहीं सकता।”
धमकी भेजने वाले ने आगे लिखा, “पैगंबर मोहम्मद ने अल्लाह के खिलाफ जाने वाले सभी लोगों को दुनिया का दुश्मन घोषित किया है। हमें रोकने की आपकी कोशिश हम देखते हैं। यह काम नहीं करेगा। पैगंबर मोहम्मद ने बच्चों को अल्लाह की पवित्र लौ में जलने की अनुमति दी है।” बम की धमकी की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस, बम डिटेक्शन टीम और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, खबर लिखने तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।