Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बरेली में जामा मस्जिद की दीवार पर एक धमकी भरा पत्र चिपका मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
मौके पर सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जांच की। पत्र में जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम को गोली मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद से पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि बरेली की शाही जामा मस्जिद की दीवार पर एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला। पत्र में लिखा था कि ‘किसी भी जुमे को मस्जिद में बम रखा जाएगा। इस इमाम को निकाला जाए। मस्जिद से दूर रहें, खुर्शीद आलम को निकाला जाए, नहीं निकाला तो गोली पड़ेगी।
थाना किला, बरेली क्षेत्रान्तर्गत स्थित जामा मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पर्चा चिपका पाये जाने के सम्बन्ध में थाना किला पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मो0 समद को पुलिस हिरासत में लेकर की जा रही विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में। #UPPolice https://t.co/kONL1sHNA7 pic.twitter.com/jkNC8TohyF
— Bareilly Police (@bareillypolice) September 7, 2022
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं