भोपालं। मध्यप्रदेश में आज से इंदौर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली तीन फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। इन फ्लाइट्स में उदयपुर, जोधपुर और नासिक की फ्लाइट शामिल हैं। इंदौर से उदयपुर, जोधपुर और नासिक जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। बतादें कि इंदौर एयरपोर्ट से मिलने वाली इन तीनों शहरों के लिए सीधी फ्लाइट अब बंद कर दी गई है। ऐसे में इन रूट्स पर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी आएगी। जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन द्वारा इन फ्लाइट्स की बुकिंग पहले से ही बंद कर दी गई थी, जबकि जिन यात्रियों ने एडवांस में बुकिंग की थी, उन्हें कंपनी द्वारा रिफंड भी दिया जाएगा। वहीं कंपनी द्वारा कनेक्टिंग फ्लाइट का ऑप्शन भी यात्रियों को दिया जाएगा। इसके अलावा बंद होने का एक कारण यह भी है कि इन फ्लाइट्स में यात्रियों की बुकिंग कम हो रही थी।
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
अब जो यात्री जोधपुर जाना चाहते हैं, उन्हें इंदौर से दिल्ली या मुंबई होते हुए जोधपुर जाना होगा। आज जिन फ्लाइट्स को बंद किया गया है, उनमें जोधपुर, उदयपुर और नासिक की फ्लाइट्स शामिल हैं। जोधपुर फ्लाइट इंदौर से सुबह 10:40 पर रवाना होती थी, जबकि 12:20 पर जोधपुर पहुंचती थी। यही फ्लाइट 12:45 पर जोधपुर से रिटर्न होकर 1:15 पर इंदौर आती थी। हालांकि अब इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उदयपुर फ्लाइट, जो 2:40 पर इंदौर से रवाना होकर 3:40 पर उदयपुर पहुंचती थी और शाम 4:20 पर उदयपुर से रवाना होकर 5:25 पर इंदौर लौटती थी, इसे भी बंद कर दिया गया है। वहीं नासिक फ्लाइट, जो 2:45 पर इंदौर से रवाना होकर 3:55 पर नासिक पहुंचती थी और नासिक से शाम 4:15 पर इंदौर के लिए रवाना होकर 5:25 पर इंदौर पहुंचती थी, यह फ्लाइट भी अब बंद कर दी गई है।